दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम त्यौहार के मददेनजर थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा ली गयी शांति समिति की बैठक
दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम त्यौहार के मददेनजर शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहाद्र बनाये रखने हेतु श्रीमान उमनि/वरि. पुलिस अधीक्षक श्री गिरीजा शंकर जायसवाल, के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री एस० एस० आर० घृतलहरे, तहसीलदार मुंगेली, निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली की उपस्थिति में आज दिनांक 16.07.2024 को शांति समिति की बैठक लिया गया। बैठक में सै. उसमान अली, फरीद खान, शेख हकीम, याकूब अली, प्रमोद पाठक, सुशील शुक्ला योगेश शर्मा (पत्रकार), अमितेश आर्य, एवं अन्य 25-30 व्यक्ति उपस्थित आये। बैठक में मुस्लिम समाज के अध्यक्ष द्वारा बताया कि गोलबाजार चूंड़ी से मस्जिद मल्हापारा से, सुलेमान बंगला से, अब्दुल रहमान के घर से ताजिया निकलेगी जो शहर भ्रमण करते सभी थाना के पास आयेगी, इसके थाना से बलानी चौक होते हुये गोलबाजार वापस विश्राम करेगें। रात्रि करीबन 12-01 बजे पुराना बड़ा बाजार विसर्जन स्थल में ताजिया का विसर्जन करेगें। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को मोहर्रम त्यौहार पर शांति एवं सौहार्द्र बनाये रखने हेतु लोगों को समझाईस दिया गया।