बी. एस. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को
जिले में बनाए गए 06 परीक्षा केंद्र, 1699 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
परीक्षा केंद्रों के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
मुंगेली 13 जुलाई 2024// छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 14 जुलाई को बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें डॉ. जे. पी. मिश्रा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली, शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय मुंगेली, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली, जेसिस हायर सेकंडरी स्कूल मुंगेली, नगरपालिका शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मुंगेली और सुखनंदन महाविद्यालय मुंगेली शामिल है। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 1699 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षा के संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी को नोडल अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी श्री रामनाथ गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी को समन्वयक बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री पुजारी ने बताया कि परीक्षा हेतु सभी केंद्रों में पर्यवेक्षक और वाहन प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। सभी परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र लाना आवश्यक है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। कोई भी परीक्षार्थी को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में ही परीक्षा दिलाने की पात्रता होगी। अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9406275513 पर संपर्क कर सकते हैं।