कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
आमजनों को ना हो परेशानी, लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण : कलेक्टर
खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता एवं बाढ़ आपदा से बचाव के उचित उपाय करने दिए निर्देश
मुंगेली 09 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जनदर्शन के महत्वपूर्ण प्रकरणों, सीएम जनदर्शन के लंबित प्रकरणों व कॉल सेंटर के लंबित प्रकरणों आदि की विस्तार से समीक्षा की। जनदर्शन के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आमजन बड़ी उम्मीद से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों में आते हैं, इसलिए उनकी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से त्वरित ढंग से समाधान होना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन के महत्वपूर्ण प्रकरणों तथा सीएम जनदर्शन में लंबित प्रकरणों का नियमानुसार समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री देव ने कॉल सेंटर एवं राजस्व के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने कृषि विभाग के उपसंचालक से खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश को देखते हुए बाढ़ आपदा से बचाव के लिए भी आवश्यक उपाय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बारिश एवं बाढ़ में जल भराव वाले स्थलों को चिन्हांकित कर लें तथा राहत एवं बचाव के लिए नाव आदि की आवश्यक व्यवस्था कर लें। कलेक्टर ने वयस्क साक्षरता के लिए चलाए जा रहे उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल में शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के एंट्री की जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने अवैध रेत भंडारण, पौधारोपण, पीएम विश्वकर्मा योजना, कौशल विकास योजना, महतारी वंदन योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों में आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी एवं श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम श्री गिरधारी लाल यादव, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।