पूजा पाठमुंगेलीलोरमी

श्री शिव महापुराण भंडारा प्रसादालय लोरमी

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

लोरमी- अश्वनी अग्रवाल editor
श्री शिव महापुराण भंडारा प्रसादालय लोरमी
लोरमी की पावन धरा में होने वाले श्री शिव महापुराण कथा का वृहद रूप से आयोजन किया जा रहा है| जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुख से श्रावण मास में कथा का आयोजन है, जिसमें पधारे समस्त श्रद्धालु भक्तगणों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था शिवभक्त सेवा समिति लोरमी के द्वारा प्रमुख रूप से किया गया है, भोजन प्रसादालय पूरी तरह से वाटरप्रूफ डोम से सुसज्जित रहेगा| जिसमे 350 वालंटियर की सेवा रहेगी एवं समिति की ओर से प्रशासन, एस डी एम , मुख्यनगरपालिका अधिकारी,थाना प्रभारी,चिकित्सा प्रभारी से भी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है मुख्य आयोजन करता विजय जायसवाल के द्वारा प्रमुख जानकारी दी गई है|


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles