![](https://cgnewsday.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee-780x470.jpg)
![](https://cgnewsday.com/wp-content/uploads/2024/07/20240709_2203319157865215516372346-1024x1024.jpg)
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों समस्याएं
अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के दिए निर्देश
मुंगेली- अश्वनी अग्रवाल editor
मुंगेली 09 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे जिले के आम लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए ही जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। सभी अधिकारी जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीएफओ श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं श्री अजीत पुजारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
185 आवेदकों ने सौंपे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनदर्शन में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम लाखासार के आवेदिका रामबाई ने कृषि भूमि सुधार कराने, ग्राम अतरिया के धर्मेन्द्र बैगा ने अपने पुत्र को एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश दिलाने, ग्राम मनकी के मनीष ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम मोहडंडा के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम डंगनिया के दुजराम ने स्वरोजगार हेतु ऋण दिलाने, ग्राम हरदी के हेमपुष्पा बर्मन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम विचारपुर के दादूराम गबेल ने अपनी भूमि का आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम चिरहुला के मनोहर यादव ने ग्राम में विद्युत व्यवस्था सुधारने, ग्राम रामाकापा के रामेश्वर कबीरपंथी ने ग्राम में सड़क निर्माण कराने, महाराणा प्रताप वार्ड की दिव्यांग दुर्गेश्वरी उपाध्याय ने ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम जरहागांव के वेद प्रकाश कश्यप ने स्कूल जतन योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की मरम्म्त कराने, विकासखण्ड पथरिया के ग्राम गोइन्द्री के अमरौतिन भास्कर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपना आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री देव ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार निराकरण करने आश्वस्त किया।