कलेक्टर ने जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की ली बैठक
जिला चिकित्सालय में मानव संसाधन प्रबंधन को बेहतर करें – कलेक्टर
सोनोग्राफी सहित जांच की व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश
मुंगेली – अश्वनी अग्रवाल editor
मुंगेली 09 जुलाई 2024// जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आज जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन, कार्यवाही विवरण और वर्तमान एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सहित अन्य जांच की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को विभिन्न जांच एवं परीक्षण की रिपोर्ट समय पर मिले, इसके लिए व्यवस्था बनाएं। उन्होंने जांच एवं परीक्षण की रिपोर्ट मोबाईल पर भेजने के लिए डिजिटल व्यवस्था अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को गंभीरता के आधार पर प्राथमिकता देते हुए बेहतर ईलाज सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों की कार्य मूल्यांकन के लिए व्यवस्था बनाने एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान मरीजों से लेन-देन की शिकायत नहीं आना चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नर्सिंग स्टॉफ, गार्डन एवं पानी टंकी निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय की छत पर पानी टंकी निर्माण, हर्बल गार्डन में औषधीय पौधा रोपण, मातृ शिशु चिकित्सालय की बाथरूम रिनोवेशन और सभी खिड़कियों में एल्युमिनियम जाली लगवाने, कायाकल्प कार्यक्रम के मापदंड के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर जिला चिकित्सालय में कार्य करने, चिकित्सालयीन व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता एवं एंबुलेंस वाहन की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु उक्त विषयों पर आवश्यक कार्यवाही की बात कही।
अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में प्रसव जांच कक्ष, आईसीयू यूनिट सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने वार्ड रूम में साफ-सफाई सहित मरीजों को साफ-सुथरा चादर, टावेल आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने डॉक्टरों की उपलब्धता की भी जानकारी ली तथा ड्यूटी चार्ट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मरीजों का पूरी संवेदनशीलता से बेहतर ईलाज करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा, सिविल सर्जन डॉ एम.के. राय, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित जीवनदीप कार्यकारणी समिति के सदस्यगण, विशेषज्ञ चिकित्सक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।