मुंगेली

कलेक्टर ने किया जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण

विभिन्न विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश

मुंगेली 08 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी शाखाओं में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारीयों के आबंटित कार्यो के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर स्वयं कंप्यूटर के समक्ष बैठकर महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और गौण खनिज के कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जिले में जितने भी विकास कार्य किए जा रहे है, उस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई सहित सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles