छत्तीसगढ़लोरमी

पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो अभियान में केंद्रीय आवासन व शहरी विकास मंत्री आदरणीय श्री तोखन साहू जी के गरिमामय उपस्थिति में रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर संकट मोचन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर बिचारपुर धाम में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया।

जीवन में वही तो फलता है, जैसा अतीत में उसका बीजारोपण हुआ है।जैसा बोए- वैसा पाए। पर प्रकृति की यह विचित्र व्यवस्था है कि जितना बोए उससे सौ गुना पाए। आम का एक बीज बोओ,तो हजार फल पाओ, बबुल का एक बीज बोओ, तो हजार कांटे पाओ। मनुष्य की हर सोच उसके जीवन के खेत में बोया गया एक बीज ही है।यदि हम अच्छी सोच के बीज बोएंगे तो जीवन में अच्छे फल पाएंगे, बुरी सोच का बीजारोपण तो हाथ में बबुल ही थमाएगा।इन्हीं सकारात्मक भावों के साथ पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो अभियान के तहत बिलासपुर लोकसभा के यशस्वी सांसद एवं केंद्रीय आवासन व शहरी विकास मंत्री आदरणीय श्री तोखन साहू जी के गरिमामय उपस्थिति में रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर संकट मोचन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर बिचारपुर धाम में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया।
हर अवसर यादगार बनाबो।
पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles