खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर लोरमी में खोलने केंद्रीय शहरी राज्यमंत्री श्री तोखन साहू को ज्ञापन सौपा गया
लोरमी – लोरमी में खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर बॉक्सिंग खेल का प्रारम्भ करने हेतु अधिवक्ता श्री रवि शर्मा एवम खेल प्रशिक्षक श्री सुबोध कुमार सिंह ने केंद्रीय शहरी , विकास एवम राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी को ज्ञापन सौपा । विदित है कि लोरमी में विगत 5 वर्षों से बॉक्सिंग खेल का संचालन हो रहा है , पिछले वर्ष 23 प्रतिभागी राज्य स्तरीय व 4 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है । अभी वर्तमान में 150 से अधिक प्रतिभागी बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । हमारे यहाँ बॉक्सिंग खेल में आगे बढ़ने व विकास की अपार संभावनाएं हैं, हमारे खिलाड़ियो को पर्याप्त संसाधन व सुविधा मिलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं ।