कलेक्टरमुंगेली

वृक्षारोपण के लिए चलेगा सघन अभियान, घर-घर में लगाए जाएंगे पौधे : कलेक्टर

वृक्षारोपण के लिए चलेगा सघन अभियान, घर-घर में लगाए जाएंगे पौधे : कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 02 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में जिले के शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्ययोजना की जानकारी ली और सभी एसडीएम को शिविर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और स्टॉफ को समय पर चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों का संवेदनशीलतापूर्वक ईलाज करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पौधा रोपण के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 02 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा, घर-घर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को पौधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि अपने संस्थानों में पौधा लगाने शीघ्र मांग पत्र भेजें। उन्होंने स्कूल परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के अनुपालन में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों को विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर वृक्ष बनते तक उसका पालन पोषण व सुरक्षा करने कहा।

जल जीवन मिशन के लिए खोदे गए सीसी रोड की शीघ्र मरम्मत करें

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण होने के बाद गॉवों में खोदे गए सीसी रोड की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने क्रेड़ा विभाग से समन्वय स्थापित कर खराब सौर पंप को ठीक करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि में ईकेवायसी कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित आरईओ को नोटिस जारी करने, समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने समितिवार भंडारित खाद एवं बीज का भौतिक सत्यापन करने, अमानक व बिना प्रमाणित खाद बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने, समितिवार प्रतिदिन खाद-बीज के रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और सतर्क रहने दिए निर्देश

कलेक्टर ने सभी एसडीएम, सीएमओ, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को बारिश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी जान-माल की हानि नहीं होना चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मौसमी बीमारी से संबंधित दवाई उपलब्ध हो। लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से छात्रावास में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा बारिश के मौसम में कीट एवं सांप से बचाव के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली और प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण, अवैध शराब बिक्री, अवैध खनिज भंडारण, जुआ, सट्टा और अवैध वसूली पर पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने, नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर वार्डाें का निर्धारित समय-सीमा में परिसीमन करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर श्री देव ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिले में सुचारू रूप बिजली आपूर्ति के लिए बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश को देखते हुए गड्ढेयुक्त सड़कों की मरम्मत करने के लिए कहा, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने होटलों में खाद्य सामग्री और मेडिकल स्टोर में नशीली दवाई की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अभिलेख दुरुस्ती, नामांतरण, खाता विभाजन, व्यपवर्तन आदि लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कहा।

कलेक्टर के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर अधिकारियों ने दी बधाई

समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्टर के जिले में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अधिकारियों ने शुभकामना संदेश दिया और केक काटकर बधाई दी। इसके साथ ही जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त प्रशंसा पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। कलेक्टर ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिले में दो साल का समय कैसे निकला पता नहीं चला। मुंगेली जिले को नम्बर वन पर लेकर आना है, पूरी क्षमता के साथ काम करना है। इस अवसर पर डीएफओ श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्री अजीत पुजारी, श्री गिरीश रामटेके, पथरिया एसडीएम श्री भरोसाराम ठाकुर, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles