मुंगेली

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु जिला न्यायालय मुंगेली में किया गया बैठक का आयोजन

नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु जिला न्यायालय मुंगेली में किया गया बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में दिनांक 13 जुलाई 2024 को मुंगेली जिले मे लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसे सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 29.06.2024 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में अधिवक्ताओं के साथ आवश्यक बैठक हुई। इस अवसर पर श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, श्रीमति कीर्ति लकड़ा न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री नीरज शर्मा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री बलराम कुमार देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, श्रीमति कंचन लता आचला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री टीकम चंद्राकर अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मुंगेली उपस्थित रहे। साथ ही समस्त अधिवक्तागण उक्त बैठक में उपस्थित रहें। उक्त बैठक में श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधिनियम के धारा 138, सिविल संबंधी प्रकरण को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीयों को ऐसे आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण को जिसमें राजीनामा संभव हो, को चिन्हांकित कर अधिक संख्या मेें प्रकरण निराकृत किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles