बड़ी खबरमुंगेलीलोरमीवन विभाग

वन परिक्षेत्र खुड़िया के कारिडोंगरी कंसरी परिसर के संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण…….

वन परिक्षेत्र खुड़िया के कारिडोंगरी परिवृत्त अंतर्गत कंसरी परिषर में कक्ष 1523 संरक्षित वन क्षेत्र रकबा लगभग 214 हे. वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए इमारती प्रजाति के परिपक्व क्षतिग्रस्त पौधों को काटकर खेत एवं मकान झोपड़ी का निर्माण कर अवैध रूप से कृषि कार्य किया जा रहा है ।। जिसके विरुद्ध 3 बार  बेदखली की कार्यवाही की जा चुकी है। किंतु अवैध अतिक्रमणकारियो के द्वारा पुनः वन क्षेत्र पर अवैध अतिक्रमण कर स्थायी निवास ग्राम पंचायत कंसरी में उनके नाम पर जमीन शासकीय दस्तावेजो में दर्ज है।। समस्त ग्रामवासियों के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं वन मंडलाधिकारी एवम राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।।

अवैध कब्जा

इस मामले पर जब हमारी एसडीओ दशांश सूर्यवंशी जी से बात हुई तो उन्होंने कहा प्रशासन से बोले हैं लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति है हमें पुलिस बल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व विभाग से उपस्थित हों हम जरूर कार्यवाही करेंगे, स्वस्थ वातावरण में सभी कार्यवाही हो ऐसा उनका कहना है।।


                                                एसडीओ दशांश सूर्यवंशी


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles