“”एमजेडी स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से संपन्न “”
लोरमी , दिनांक 26 6 24 दिन बुधवार को एमजेडी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लोरमी में शाला प्रवेश उत्सव का पर्व एसडीएम लोरमी श्री जी. एल. यादव , श्री गुरमीत सलूजा जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुंगेली , श्री सागर सिंह बैस, रिक्की सलूजा, महेंद्र खत्री सिक्कू दुबे, प्राचार्य श्री अरुण जायसवाल, निवर्तमान एसएमडीसी अध्यक्ष श्री देवी जयसवाल, पालकों बच्चों एवं समस्त शिक्षकों की गरिमा मई उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम सर लोरमी श्री जी. एल. यादव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के हाथों पुस्तक वितरण कराया गया एसडीएम लोरमी श्री यादव सर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने व माता-पिता एवं शिक्षकों का सपना साकार करने की प्रेरणा दी।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री गुरमीत सलूजा महेंद्र खत्री सिक्कू दुबे एवं रिकी सलूजा ने विद्यालय में अन्य आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने हेतु शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया युवा नेता श्री सागर सिंह बैस एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष श्री देवी जायसवाल जी ने मंच को संबोधित करते हुए बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया जिससे वह समाज एवं देश के विकास में अपना महती योगदान प्रदान कर सके।
संस्था के प्राचार्य श्री अरुण जायसवाल जी की प्रेरणा से गत शिक्षण सत्र 2023- 24 में बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट अध्यापन कराकर शत प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने वाले व्याख्याताओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्री अरुण जायसवाल ने नए सत्र में और भी अच्छे परिणाम आने की आशा व्यक्त की।
उक्त अवसर पर गत शिक्षण सत्र 2023 – 24 में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस गरिमामई अवसर पर संस्था की व्याख्याता श्रीमती कंचन करमाकर एवं अंकिता जॉनसन के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया, न्योता भोज के दौरान बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखा गया इस शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथि स्वागत करते हुए सु मधुर एवं प्रेरणात्मक संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री अरुण जायसवाल जी ने संस्था को निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लिया एवं उपस्थित अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से संस्था को आवश्यक सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को अध्ययन अध्यापन हेतु प्रेरित किया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रेषित किया।
उक्त अवसर पर मंच का संचालन श्रीमती कंचन कर्मकार व्याख्याता अंग्रेजी ने किया साथ ही अन्य समस्त शिक्षक गण एवं स्टाफ यथा विजय विश्वकर्मा, ममता कौशिक, वैभव आनंद ,माहेश्वरी पाट्रे ,श्री एन. के. गिरी श्री बी.आर.चेलक ,श्री वी.के. राठौर श्री सी.पी.साहू ,मिथिलेश्वरी साहू ,अंशिका त्रिपाठी, गरिमा पाठक, मोनिका कौशिक, दिशान जैकब,आनंद गुप्ता निधि नायक ,मुस्कान यादव ,अमरदास सोनवानी ,शिफाली सोनी ,संगीता साहू ,प्रीति राजपूत, करन कुमार साहू मॉल श्री उपाध्याय ,भूपेंद्र कोरते, कुलेश्वरी साहू ,सरला डडसेना,दीपक जोशी ,चंद्र सिंह ध्रुव ,संतोष मरकाम ,अनुराधा राठौर ,धनंजय , सौगीत,राजा आदि उपस्थित रहे।