#शाला_प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में शामिल।
शासकीय एस.पी.पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखरार में
नव प्रवेशी सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओ व गणवेष वितरण तथा नया पुस्तक वितरण,10वी और 12वी का अंकसूची वितरण के साथ मान.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी संदेश का वाचन किया गया।
शिव प्रसाद पटेल शा.उ.मा.वि.अखरार में आज दिनांक 26/06/2024 को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता,श्री राजेन्द्र निर्मलकर स.वि.शि.अधिकारी श्री उमेन्द्र लाल डड़सेना शैक्षिक समन्वयक श्री मनहर जा.श्री परमेश्वर पटेल सरपंच श्री महेश तिवारी सभी पालक गण एवं समस्त शिक्षक , शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे।
जवाब जरूर दे
Loading ...