बिलासपुर

वृक्षारोपण का कार्य दैवी सम्पद मंडल युवा सेवा समिति के तत्वाधान मेँ आयोजित किया गया

BILASPUR–== बारिश की बूंदें मन के उत्साह को बढ़ा देती है विगत 9-10 वर्षो से अनवरत जारी वृक्षारोपण का कार्य आज प्रथम रविवार को दैवी सम्पद मंडल युवा सेवा समिति के तत्वाधान मेँ आयोजित किया गया


इस वर्ष के प्रथम वृक्षारोपण मेँ छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव अधिकारी श्री अजय सिंह (आई-ए-एस) ने सपरिवार पहुंच कर सभी का उत्साह वर्धन किया और विगत वर्षो मेँ लगाए गये पौधो के पेड़ बन जाने की तस्वीर को देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की
शासकीय हाई स्कूल सेन्दरी के प्रांगण मेँ आयोजित पौधा रोपण मेँ नीम .पीपल .अमरूद .करंज .शहतूत .आंवला .सीताफल आदि के लगभग 135 पौधे आज रोपित किये गाये और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया,


आज पौधा रोपण मेँ श्री अजय सिंह के साथ पूर्व प्रमुख मेकाहारा डा आभा सिंह मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की फाउंडर अध्यक्षा श्री मती पायल केडिया क्रांति द्रिवेदी सरिता अग्रवाल जिला सांख्यिकी अधिकारी झील जयसवाल
प्रांत संयोजक पर्यावरण अक्षय अलकरी जिला संयोजक हर्ष द्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष dcda हरजीत सलुजा धर्मसेना से राजेश जिल्लारे हरिहर ऑक्सिजोन के भुवन वर्मा
भूमिहार समाज सचिव राजीव कुमार
प्रदेश केडिया सभा संगठन सचिव प्रतीक केडिया के साथ ही वसंत जायसवाल .बबलू बुंदेला .राजेंद्र बारीक .बाबा पांडे .योगेश पांडे .विकास मित्तल .मुकेश मिश्रा .यशवंत कश्यप .विनोद शर्मा .सुनील बँछोर .डा अभिषेक कश्यप अजय वर्मा .और बड़ी संख्या मेँ मातृ शक्ती भी उपस्थित थी
कार्यक्रम के संयोजक सेन्दरी पेड़ प्रेमी ग्रूप के दूजराम भेड़पाल थे
अंत मेँ दैवी सम्पद मंडल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles