कलेक्टरमुंगेली

कबीर जयन्ती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

कबीर जयन्ती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

मुंगेली 21 जून 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने 22 जून को “कबीर जयन्ती” के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ. एल.3 होटल बार, होटल सिटी पैलेस मुंगेली, 5, 5 (क), 9, 9 (क) एवं सी.एस.1, सी.एस.1 – ख, सी. एस. -2 (ग- अहाता), सी.एस.-2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ. एल. – 1 ( ख – अहाता ) को बंद रखे जाने एवं जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा. लि. धूमा में मदिरा का परेषण आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने कहा है कि शुष्क अवधि के दौरान जिले में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles