कलेक्टर ने आर.ई.एस. के इंजीनियरों की ली बैठक
निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने एवं कार्य का समय पर मूल्यांकन करने दिए निर्देश
सत्यापन में लापरवाही बरतने पर सब इंजीनियर को नोटिस जारी
मुंगेली 20 जून, 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं समय-समय पर कार्य का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य सत्यापन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की और पथरिया सब इंजीनियर श्री नरेश कुमार वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उन्होंने कहा की सभी इंजीनियर अपने-अपने कार्यों का डेटाबेस तथा वर्षवार एवं मदवार अपने कार्यों की सूची बनाएं, ताकि टीम बनाकर व्यवस्थित रूप से उसका निरीक्षण कराया जा सके। उन्होंने संबंधित एसडीओ एवं सब इंजीनियर को फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों का विजिट करने और समय पर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं आरईस के एसडीओ, सब इंजीनियर और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।