रायपुर वेलफेयर, हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं लायंस क्लब रायपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
रायपुर वेलफेयर, हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं लायंस क्लब रायपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
ब्यूरो- तरुण अग्रवाल
रायपुर – रक्तदान एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पूरे प्रदेश सहित भारत में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन,रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन एवं लायंस क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा रायपुर स्थित ऑक्सीजोन गार्डन के हनुमान मंदिर प्रांगण में विश्व रक्तदान दिवस सप्ताह के अवसर पर 16 जून को विशाल रक्त एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 60 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया यह रक्त जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जायेगा एवं लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जाँच कराया हेल्पिंग हैंड्स संस्था के संरक्षक एवं रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल जी ने बताया की संस्था समय समय पर ऐसे कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता मुहैया कराना संस्था के प्रमुख लक्ष्यों में एक है जिससे लोगों को रक्तदान के लिए भटकना न पडे रक्तदानियों ने भी मुक्त कंठ से इस आयोजन की प्रशंसा की आप लोगों द्वारा यह सेवा कार्य बेमिसाल है जिससे गरीब वर्ग के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रूप से सहायता दी जा सकेगी रक्तदाताओं ने आगे भी ऐसे आयोजन में संस्था के साथ जुड़कर सेवा कार्य करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की आयोजन को सफल बनाने में रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन, लायंस क्लब रायपुर वेस्ट सहित बालाजी हॉस्पिटल टीम का विशेष सहयोग रहा।