विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले के मागदर्शन में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर दिनांक 12.06.2024 को बालगृह मुंगेली में श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चों को आत्मनिर्भर बनने एवं सुरक्षित रहते हुए देश के हर विभाग के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भूमिकाओं को बढ़ाने व संविधान द्वारा प्रदत्त अवसर में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए एक सशक्त समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया और साथ ही साथ उक्त शिविर में उपस्थित बच्चों को संविधान के मूल अधिकार व मूल कर्त्तव्य, बाल श्रम कानून, पॉक्सो एक्ट, भा.द.सं. की धारा 354, 354(। से क्), साइबर अपराध आदि कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा जिला जेल मुंगेली एवं ग्राम पंचायत बर्दुली में भी विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पैरालीगल वालिंटियर्स भी उपस्थित रहें।