क्राइमबड़ी खबरमुंगेली

रेहुंटा अंधे कत्ल की गुत्थी मुंगेली पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अंदर सुलझाई

01 रेहुंटा अंधे कत्ल की गुत्थी मुंगेली पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अंदर सुलझाई

02 प्रमुख आरोपी द्वारा सहयोगियों से मिलकर अपनी प्रेमिका से मिलकर मृतक नरेन्द्र श्रीवास की हत्या कर शव को शराब भठ्ठी के पीछे

लगाया ठिकाना। 03 हत्या करने के लिये सल्फास गोली खिलाकर बेहोस होने पर उसके गला को तौलिया से घोटना।

04 पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान सभी तथ्यो को सभी साक्ष्य संकलित कर आरोपीयो को पंहुचाया जेल

05 घटना में प्रयुक्त सल्फास गोली का डिब्बा, सल्फास से भरा हुआ, सल्फास का पाउण्डर एवं मृतक के गला घोटने के उपयोग में लाये गये तौलिया, सिगरेट का पैकेट, एवं मृतक का दाढी बनाने का समान, कैची, छुरा, एक नग स्कूटी, एक नग मो०सा०होण्डा साईन एवं देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं मृतक का एक जोडी चप्पल को एव आरोपीगण द्वारा घटना के उपयोग में लाये गये 06 नग मोबाईल

को जप्ती कार्यवाही किया गया।

आरोपीगण :-

01 राकेश श्रीवास पिता स्व०रामलोचन श्रीवास उम्र 29 साल निवासी बसीरखान वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली

02 शिवम साहू पिता छतलाल साहू उम्र 19 साल निवासी लगरा सीपत

थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ०ग०

03 अजय उर्फ अज्जू धुरी पिता मदन धुरी उम्र 22 साल निवासी लगरा सीपत थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ०ग०

04 श्रीमति पूजा श्रीवास पति नरेन्द्र श्रीवास उम्र 23 साल निवासी खरीपारा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली

05 विनोद पिता स्व०उत्तम श्रीवास उम्र 44 साल निवासी वार्ड कमांक 05 शंकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली

06 सत्यनारायण उर्फ छोटू पिता रमेश श्रीवास उम्र 31 साल निवासी वार्ड कमांक 21 विनोबाभावे वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 07.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम रेहुंटा शराब भ‌ट्ठी के पीछे नीम पेड़ के नीचे एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 24-25 साल की लाश पडी है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके में जाकर तस्दीक पर मृतक की पहचान नरेन्द्र श्रीवास पिता शिवनारायण श्रीवास उम्र 25 साल साकिन खर्रीपारा मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली का पाया गया। मौके पर सूचक शिवनारायण श्रीवास पिता कृष्णकुमार श्रीवास, उम्र 54 साल साकिन चमारी टिंगीपुर हाल मुकाम खरीपारा कि रिपोर्ट पर बिना नंबरी मर्ग कमांक 0/24 धारा 174 जा०फौ कायम कर मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पी.एम. जिला अस्पताल मुंगेली से कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली श्री सालिकराम घृतलहरे के स्वयं घटना स्थल उपस्थित आकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में पुलिस लाईन मुंगेली से पुलिस डाग एव एफएसएल पार्टी को तत्काल मौके पर बुलाकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कराया गया। दिनांक 09.06.2024 को मृतक नरेन्द्र श्रीवास का सार्ट पीएम रिपोर्ट जिला अस्पताल मुंगेली से प्राप्त कर अवलोकन किया गया, जिसमें मृतक का मृत्यु के संबध में डाक्टर साहब द्वारा मृतक के गला दबाने से सांस की गति अवरूद्ध होने के कारण होना लेख किये है। मर्ग जांच पर से अपराध कमांक 257/24 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देश पर तत्काल संबधितो का करीबन 500 मोबाईल नंबरो का काल डिटेल साइबर सेल से टावर डम्प घटना स्थल के आस-पास के सीसी कैमरा फुटेज लिया गया, अवलोकन तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं सीसी कैमरा फुटेज आरोपीगण शिवम साहू, अजय धुरी तथा राकेश श्रीवास को अलग अलग पुलिस टीम भेजकर बिलासपुर एवं रायपुर से पकड कर थाना लाया गया आरोपी राकेश श्रीवास से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर बताया नरेन्द्र श्रीवास की पत्नी पूजा श्रीवास मेरे से प्रेम संबध चल रहा था और नरेन्द्र श्रीवास बात करते हुये पकड लिया था इसी कारण उसके साथ विवाद चल रहा था और पूजा श्रीवास को पाने के लिये नरेन्द्र श्रीवास को रास्ते से हटाने के लिये पूरी प्लानिग के साथ उसकी हत्या करने का प्लानिग किया और प्लानिग के अनुसार अपने मामा गांव के लगरा सीपत बिलासपुर से अपने दोस्तो को बुलाकर प्लानिग अनुसार नरेन्द्र श्रीवास को अहमद लाज के पास सेलून दुकान के पास आरोपी शिवम साहू ने अपने मोबाईल से विनोद श्रीवास से बात कराया तब नरेन्द्र श्रीवास ने उन दोनो के साथ अपना बाल कटिंग एवं दाढी बनाने का सामान को एक टावेल में लपेटकर रखा और अजय, शिवम साहू के उनके मो०सा० में पीछे में बैठाकर मृतक को खडखडिया नाला रायपुर रोड होते देशी शराब दूकान रेहुटा भट्ठी से दो प्लेन शराब पउवा लेकर लिये एवं नुनिया पेट्रोल पंप

के पास राकेश श्रीवास ने एक व्यक्ति को भेजकर उसने नींद का गोली बताकर एक अखबार पेपर में लपेट कर सल्फास गोली को दिया और नरेन्द्र को साथ में लेकर दोनो विनोद श्रीवास के मकान में ले गया। पहले से राकेश श्रीवास अंदर कमरे में बैठा था। बाहर बैठक रूम में अजय, शिवम व नरेन्द्र श्रीवास तीनों बैठे और अजय धुरी शिवम साहू दोनो ने गिलास में शराब डालकर पीये नरेन्द्र श्रीवास को शराब दिये तो नही पीना बोले उसी बीच राकेश श्रीवास कमरे से बाहर निकला और नरेन्द्र श्रीवास के मोबाईल को लिया और 2-4 विडियो को डिलीट किया और अपने साथ नरेन्द्र श्रीवास को अंदर कमरे में ले गया। करीब 30 मिनट बाद राकेश श्रीवास बाहर आया और अजय से नींद के गोली को मांगा जो (सल्फास) के गोली था। एक डिब्बा में से 3-4 गोली जबरन दबाव डालकर खिलाया कुछ देर बाद नरेन्द्र श्रीवास 3-4 बार उल्टी किया तब अजय, शिवम कमरे अंदर देखे तो फर्श में नरेन्द्र श्रीवास को लेटाया था और बोला की तुम पूजा श्रीवास के साथ मेरे संबध को लेकर पूजा को मारपीट करते हो मैं आज तुमको जान से मारकर हत्या कर दुगा तुम्हारा पत्नी पूजा श्रीवास भी तुमको रास्ते से हटाने को बोली है। तब अजय, शिवम बोले की इसे तुम क्यो मार रहे हो। तब अजय एवं शिवम साहू के पुछने पर उन दोनो को बोला की 1000 रूपये लेलो और तुम लोग यहा से चले जाओ बोला। तब दोनो पैसा लेकर विनोद के मकान से चले गये। और कुछ देर बाद राकेश श्रीवास भी कमरे से बाहर निकल गया। करीबन 7:30 बजे वापस आया तब कमरा को खोलकर अंदर जाकर देखा तो नरेन्द्र श्रीवास का हल्का सांस चल रहा था तब राकेश श्रीवास ने नरेन्द्र श्रीवास के तौलिया से उसके गले में फंसाकर घोट कर हत्या कर दिया। उसके बाद अपने मोबाईल से छोटू उर्फ सत्यनारायण को बुलाया और रात्रि करीबन 8:30 बजे स्कुटी से बीच में रखकर पीछे सत्यनारायण उर्फ छोटू को पकडाकर बैठा व आरोपी राकेश स्कुटी को चलाते हुये सोनकर कालोनी के खेत वाले रास्ते से रेहुटा शराब भठठी के पीछे नीम पेड के नीचे ले जाकर मृतक नरेन्द्र को लेटा दिये और उसी के बंगल में उसके पहने चप्पल को दोनो पैर के पास रख दिये और राकेश श्रीवास ने 8 पीएम शराब की खाली बोतल को शव के पास रख दिया और पुलिस और आम जनता लोग बोलेगे की शराब पीकर मर गया है। प्रकरण में आरोपीगण के द्वारा मृतक नरेन्द्र श्रीवास उम्र 25 साल निवासी खरीपारा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की हत्या आरोपीगण द्वारा पूरे प्लानिग के साथ किया गया है। अतः आरोपीगण को धारा 302, 201, 120 बी 34 भादवि के तहत गिरफ्तारी किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि कमलफुल साहू, आरक्षक टेक सिंह साहू, शशी गंधर्व, मनोज टंडन, भवन मरावी, दुर्गेश यादव, जलेश्वर कश्यप, तथा साइबर सेल प्र.आर मनीष सिंह, दयालगवास्कर, यशवत डाहिरे, आर. गिरीराज परिहार, राजू साहू, भेषज पाण्डेकर, का सम्पर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles