कलेक्टरबड़ी खबरमुंगेली

मुख्यमंत्री के 14 जून को संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री के 14 जून को संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

मुंगेली 11 जून 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के 14 जून को जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम फरहदा में संभावित आगमन के मद्देनजर कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपादन के लिए स्थल पर मंच व बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, कारकेड, वाहन व्यवस्था, हेलीपेड, निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधा, सत्कार व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम एवं लाईट व्यवस्था, बेरिकेटिंग, यातायात, फायर ब्रिगेड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री विवेक शुक्ला एवं श्री पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री अजीत पुजारी एवं श्री गिरीश रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी, डीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles