पर्यावरण एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
ग्राम झझपुरी खुर्द में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली 11 जून 2024// मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम झझपुरीखुर्द में आज मनरेगा के तहत ‘स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह’ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमृत सरोवर, हैंडपंप सोखता गड्ढा तथा सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई किया गया। अमृत सरोवर के मेड़ में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के बारे जानकारी दी गई। महिला समूहों को कचरा प्रबंधन एवं सेग्रिगेशन शेड की उपयोगिता के सम्बन्ध में बताया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को निःशुल्क पौधा वितरण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पर्यावरण एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित सेन, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।