पुलिसमुंगेली

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा छेडछाड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा छेडछाड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

– प्रार्थिया के द्वारा दिनांक 17.04.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22.11.2023 को करीबन 5.00 बजे इसकी नाबालिक पुत्री घर पर अकेली थी तभी अनावेदक नंदू कोशले पिता गौकरण दास कोशले निवासी मजगांवपारा मुंगेली द्वारा जबरदस्ती घर में घुसकर प्रार्थिया की नाबालिक पुत्री के साथ लज्जा भंग करने की नियत से छेडछाड करते हुये अश्लील हरकत किया तथा यह कहकर धमकी दिया कि इस घटना को किसी को बताओगे तो मैं तुम्हे जान से मारकर फेंक दूंगा कहकर धमकी दिया गया की प्रार्थीया के के द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को पुछताछ करने पर धटना के बारे में बतायी है। कि प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 354,452,506, भादसं 08 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है, प्रार्थीया एंव पिडिता का कथन लेख बद्व किया गया है तथा धटना स्थल का निरीक्षण किया गया है प्रार्थीया एंव पिडिता का धारा 164 जा. फौ का कथन माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुंगेली से कराया गया है प्रकरण में धारा 10 पाक्सो एक्ट जोडी गयी है प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सालिकराम घृतलहरे के निर्देशन में फारार आरोपी का पता तलाश कर आरोपी देवानंद उर्फ नंदु कोसले पिता स्व० गौकरण दास कोसले उम्र 40 साल साकिन तिलकवार्ड मजगांव पारा के विरूद्व अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक दिनांक 06.06.2024 के 12:05 बजे विधिवत गिरप्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया गया है। जहा से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि रामकुमारी यादव, सउनि कमल फूल साहू प्र.आर भुवन चतुर्वेदी, आर.मनोज टंडन, टेकसिंह, शीशी गंधर्व एवं म०आर सुरैया खाण्डे की अहम भूमिका रही ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles