विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग एवं जगदलपुर में प्रवेश प्रांरभ
मुंगेली 03 जून 2024// शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र कन्या दुर्ग एवं बालक जगदलपुर में बी.एस.सी. गणित/विज्ञान/बी.काम प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया प्रांरभ हो गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कक्षा 12वीं में विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 221 व 226 में सम्पर्क कर सकते हैं।