थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाडियो के विरूद्ध कार्यवाही कर गोदाम को
सील किया गया
श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सालिकराम घृतलहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक तेजनाथ सिंह एवं स्टाप के द्वारा थाना मुंगेली क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाडी दुकानो की लगातार निगरानी किया जा रहा था और आज दिनांक 02.06.2024 को पण्डरिया रोड मुंगेली स्थित शक्तिमाई धर्मकांटा के पीछे दीक्षित के प्लाट में रखे कबाडी दुकान सामान का निरीक्षण करने पर टीना, टप्पर, साइकल, मो० सा. चारपहिया वाहन का कलपूर्ज जाली तार, इत्यादी करीबन एक ट्रक सामान किमती करीबन 2,50,000 रूपये को कबाडी भोलू उर्फ निशार हुसैन के द्वारा रखा गया था जिसे गवाहो के समक्ष कबाडी दुकान को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया। मौके पर कबाडी दुकान का मालिक नही मिला है। कार्यवाही किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 02.06.2024 को जिला अस्पताल
अधिकारी कर्मचारियों से गाली गलौज करने के संबध में सिविल सर्जन मुख्य
अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल मुंगेली द्वारा शिकायत आवेदन देने पर
अनावेदक अजय यादव उर्फ अज्जू पिता मन्नु यादव उम्र 25 साल निवासी
एन्ड्रज वार्ड दाउपारा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली को
तत्काल को तलब कर धारा 151,107,116 (3) जा०फौ के तहत विधिवत गिरफ्तार
कर माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में पेश किया गया जहा
से अनावेदक अजय उर्फ अज्जू यादव को जेल भेजा गया ।