शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतगणना के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतगणना के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
मुंगेली 01 जून 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने 04 जून को शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतगणना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मतगणना की तैयारी के संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मतगणना की तैयारी एवं सौंपे गए दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतगणना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मतगणना के लिए टेबल एवं कुर्सी की व्यवस्था, मीडिया रूम में आवश्यक व्यवस्था, मतगणना के लिए डाटा संग्रहण, प्रपत्रों को तैयार करना, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, फायर बिग्रेड, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जनरेटर, भोजन एवं पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा आदि आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, मुंगेली एआरओ श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एआरओ श्री गिरधारी लाल यादव, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।