नाबालिक बच्चों के वाहन चलाते पाए जाने पर मुंगेली पुलिस की कार्यवाही।
पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते हुए 18, वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चों द्वारा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले कुल 15 नबालिको के विरुद्ध एमवी act के प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 15000 शमन शुल्क वसूल किया गया एवम उनके परिजनों को सख्त समझाइश दी गई।
जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों मालवाहक में सवारी ले जाने वालों के विरुद्ध लगातार कारवाही की जा रही है इस तारतम्य में विगत 3 माह में 1. तेज गति से वाहन चालन 10 प्रकरण में 10000 रू. 2. रेड सिग्नल जंपिंग (संकेत उल्लंघन) 64 प्रकरण में 19200 रू. 3. माल वाहक वाहनों में यात्री परिवहन 234 प्रकरण में 70200 रू. 4. बिना हेलमेट 174 प्रकरण में 87000 रू. 5. बिना सीट बेल्ट 197 प्रकरण में 98500 रू. 6. बिना लायसेन्स 22 प्रकरण में 25000 रू. 7. नाबालिक वाहन चालक 15 प्रकरण में 15000 रू. 8. राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग पर अवैधानिक पार्किंग 23 प्रकरण में 6900 रू. 9. एम.व्ही.एक्ट न्यायालय पेश 859 प्रकरण में 159400 रू. 10. अन्य धाराओं पर की गई कार्यवाही 3020 प्रकरण में 1148000 रू. इस प्रकार कुल 4618 प्रकरण में 1639200 रू.सोलह लाख ऊँचालीस हजार दो सौ रुपये राजस्व समन शुल्क वसूली की कार्यवाही की गई है ।