लोकसभा निर्वाचन 2024
मतगणना संबंधी शिकायत के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी
मुंगेली 30 मई 2024// जिला प्रशासन द्वारा मतगणना संबंधी जानकारी एवं शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने बताया कि कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर 1950 पर सुबह 09 से रात्रि 09 बजे तक कॉल कर मतगणना संबंधित शिकायत दर्ज एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 04 जून को मतगणना की जाएगी। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। साथ ही सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।