थाना चिल्फी से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी डी सी कोसरिया प्रधान पाठक हाईस्कूल खपरी कला ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/5/24. 27/5/24 के मध्य रात्रि अज्ञात चोर द्वारा स्कूल के खिड़की के कबजा को तोड़कर कम्प्यूटर मानिटर एवं माऊस चोरी करके ले गया है कि रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौरान आरोपी चन्द्र भान मिरी पिता दिनेश मिरी उम्र 25 वर्ष निवासी डुमहरा को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है
जवाब जरूर दे
Loading ...