नकली सामानबड़ी खबरमुंगेली

नकली सामान बिजली तार RR केबल बिक्री पर मुंगेली पुलिस द्वारा कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही

थाना क्षेत्रान्तर्गत चल रहे नकली सामान बिजली तार बिकी पर मुंगेली पुलिस द्वारा कापीराईट एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सालिकराम घृतलहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक तेजनाथ सिंह एवं स्टाप के द्वारा दिनांक 18.5.2024 को प्रार्थी विशाल मंडल पिता स्व. सत्यनाराण मंडल उम्र 31 वर्ष पता अनाथ बाबु बजार लेन कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) थाना बरतल्ला जिला कलकत्ता द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जो आरोपी जय शक्ति इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स पता पंडरिया रोड सेंट जेवियर्स स्कुल पानी टंकी के पास जिला मुंगेली के मालिक श्री सनद कुमार उम्र 38 वर्ष पिता श्री मनी राम साहू पता ग्राम फंदवानी पोस्ट फन्दवानी थाना सिटी कोतवाली जिला मुंगेली द्वारा हमारी कम्पनी M/S R.R Kabel limited के नाम से नकली तार बेचा जा रहा है

साथ में सस्ता एवं घटिया माल बेचकर कम्पनी की छवी धुमिल कर रहे है तथा कम्पनी को आर्थिक नुकसान किया जा रहा है सरकार को सही से टैक्स ना देकर चोरी की जा रही है तथा स्वयं के द्वारा अपराधकारित करते हुये लाभ कमाया जा रहा है। आरोपी द्वारा आर. आर. कंपनी का डुप्लीकेट तार को दुकान में बिक्री करने के संबंध में है जो थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध कमांक 234/24 धारा कापिराईट अधिनियम 1957 कर्की धारा 63ए65 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर

विवेचना में लिया गया है


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles