स्व. अनिल चंद्राकर की स्मृति में तीन दिवसीय श्री राम कथा आज से
21 मई को वार्षिक श्राद्ध,भगवत परायण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं भजन गायन कार्यक्रम
मुंगेली 19 मई 2024// भगवान श्री रामचंद्र की असीम कृपा से एवं स्व. श्री अनिल चंद्राकर की प्रथम पुण्य तिथि (वार्षिक श्राद्ध ) के अवसर पर उनके परिवारजन द्वारा कबीरधाम जिला के ग्राम मथानी खुर्द में आज से 21 मई तक दोपहर 03 बजे से तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। पांडातराई वाले पंडित सागर मिश्रा कथावाचक होंगे। वहीं कुंडा वाले पंडित अश्वनी शर्मा 21 मई को 07 अध्याय भागवत परायण करेंगे।
सोमवार 20 मई को दिन में श्री राम कथा और रात्रि 08 बजे शारदा भजन मंडली द्वारा सुंदरकांठ पाठ, 21 मई को वार्षिक श्राद्ध, भगवत परायण, श्री राम कथा एवं देवी जगराता ग्रुप द्वारा रात्रि 08 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 21 मई को पौधारोपण, गऊसेवा का संदेश और जनसेवा के उद्देश्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा।