धान परिवहनमुंगेलीलोरमी

बिना डीईओ के उपार्जन केंद्र में 240 क्विंटल धान ट्रक ने कैसे किया लोड ! विभाग कर रही जांच

बिना डीईओ के उपार्जन केंद्र में 240 क्विंटल धान ट्रक ने कैसे किया लोड ! विभाग कर रही जांच

लोरमी- 17 मई ग्राम गुरूवाईनडबरी में बिना डीईओ के उपार्जन केंद्र से मिलर के ट्रक ने धान लोड कर लिया। जिला अधिकारीयो ने मामला संदिग्ध होने पर वाहन के खिलाफ थाने में सूचना दिया। मामले की जांच के लिए सँयुक्त टीम गठन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुरूवाइंडबरी धान उपार्जन केंद्र में मिलर का वाहन 5 मई को वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में 600 बोरी 240 क्विंटल धान लोड कर खड़ा था।

संस्था प्रबंधक जुगल किशोर रविवार को अचानक फड में कुछ कार्य से आये थे। वाहन के चालक को पूछा कि किसके डीईओ को लेकर लोड करने आया है। चालक ने बरेला के एक राइसमिलर का नाम बताया। डीईओ व गेट पास दिखाने बोला तो नही दिखा पाया।

संस्था प्रबंधक ने गेट पास व बिना डीईओ के किस आधार पर लोड किया करके आपरेटर से पूछताछ करने पर डीईओ नही होने की जानकारी दिया गया।
बताया जा रहा है,की वाहन को खरीदी प्राभारी ने करवाया या किसी और ने यह जांच का विषय है!
संस्था प्रबंधक ने उक्त जानकारी नोडल अधिकारी, पंजीयक एवं सुपरवाइजर एवं विभागीय अधिकारी सूचित कर तत्काल थाने में सूचना दिया।
गौरतलब है,की जिला के विभिन्न उपार्जन केंद्र में धान अभी भी जाम है,जिसका उठाव नही हुआ है,या डीईओ नही कटने या अन्य कारण हो सकता है। उपार्जन केंद्र में यह संस्था प्रबंधक की सतर्कता के कारण मामला उजागर हो गया!
यह मामला सामने आने के बाद भौतिक सत्यापन भी कराया जाना चाहिए जिससे कि बड़ा हेरा फेरी सामने आ सकते है! फिलहाल उक्त वाहन उपार्जन केंद्र में ही खड़ी है।

गुरूवाइंडबरी संस्था प्रबंधक जुगल किशोर साहू ने कहा कि ट्रक बिना डीईओ व गेट पास के लोड करने की सूचना थाने एवं उच्चधिकारियों को दिया गया है।

जिला सहायक पंजीयक हितेश श्रीवास ने बताया कि गुरूवाइंडबरी उपार्जन केंद्र का शिकायत मिली है। एक ट्रक में बिना डीईओ के धान लोड करने की शिकायत मिली है। जिसकी सूचना थाने में भी दिया गया है। मामले के जांच सँयुक्त टीम गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles