लोरमी

बाईक सवार युवक से अवैध शराब जप्त…

बाईक सवार युवक से अवैध शराब जप्त…

लोरमी- 17 मई लालपुर पुलिस ने एक बाईक सवार युवक से लगभग 12 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

लालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गस्त पर निकले पुलिस पार्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक युवक ने अपने मोटर सायकल क. सीजी. 04 के.व्ही. 1883 हिरो डिलक्स से अवैध रूप से शराब लेकर अपने मोटर सायकल में बोधापारा की ओर आ रहा है।

अवैध शराब जप्त

पुलिस तत्काल हरकत में आकर ग्राम कंचनपुर स्कूल के सामने रोड के पास मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी कर मोटर सायकल सवार हेमचंद घृतलहरे पिता खेलावन उम्र 38 वर्ष निवासी पेन्ड्रीतालाब बी थाना लालपुर से
02 सफेद पानी पाउच बोरी में
35-35 पाव कुल 70 पाव देशी शराब प्रत्येक शीशी में 180 एम.एल. शीलबंद जुमला 12.600 ली जिसकी कीमती
6300 रूपये एवं 01 मोटर सायकल को कीमती 30000 रूपये जुमला 36300 रूपये जप्त कर आरोपी हेमचंद घृतलहरे के विरुद्ध धारा 34(2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालपुर उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे, अनुज डहरिया, नेमचंद खुराना, सुनील भास्कर, मनीष गेंदले सामिल रहा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles